शिमला-विंटर कार्निवल के लिए HRTC की 10 गाड़ियां तैनात।
शिमला-विंटर कार्निवल के लिए HRTC की 10 गाड़ियां तैनात।
शिमला : गायत्री गर्ग /
रिज और मॉल रोड शिमला पर आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल के दौरान आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने विशेष इंतजाम किए हैं। यह विंटर कार्निवल 24 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
HRTC स्थानीय इकाई ढली–शिमला द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कार्निवल के दौरान कुल 10 टैक्सी/टेम्पो ट्रैवलर प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात 10:30 बजे तक विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी।
रूट व गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है—
लकड़ बाजार – संजौली – लकड़ बाजार : 6 गाड़ियां
CTO – चक्कर – टूटू – CTO : 2 गाड़ियां
CTO – समरहिल – CTO : 2 गाड़ियां
यूएस क्लब – छोटा शिमला – यूएस क्लब : 2 गाड़ियां


कोई टिप्पणी नहीं