तुलसी माता सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न, सनातन संस्कृति व स्वास्थ्य संरक्षण का दिया संदेश
तुलसी माता सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न, सनातन संस्कृति व स्वास्थ्य संरक्षण का दिया संदेश
मंडी : अजय सूर्या /
छोटी काशी मंडी स्थित सिद्ध काली माता मंदिर परिसर, इंदिरा मार्केट में तुलसी माता के सम्मान में आयोजित श्रद्धापूर्ण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वदेशी शोध संस्थान की प्रांत प्रमुख प्रो. अनुपमा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में प्रो. अनुपमा सिंह ने तुलसी के धार्मिक , सांस्कृतिक और औषधीय महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की आत्मा है, जो स्वास्थ्य, पर्यावरण और जीवन पद्धति से गहराई से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि सनातन परंपराएं केवल आस्था नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वास्थ्य लाभ से भी जुड़ी हुई हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों को तुलसी के महत्व से अवगत कराया गया। प्रो. सिंह ने सरल उदाहरणों के माध्यम से बताया कि तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ दैनिक जीवन में स्वास्थ्य लाभ का प्रमुख साधन है। उन्होंने तुलसी संरक्षण को सांस्कृतिक पहचान सुदृढ़ करने और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर डॉ. ओम, किशोरी लाल, चंद्रशेखर वैद्य, सरोच जी, अशोक शर्मा, बॉबी, व्यापार मंडल, वीर मंडल, ब्राह्मण सभा, राजपूत सभा, सिटीजन काउंसिल, विभिन्न स्वयं सहायता समूह, विश्व हिंदू जागरण मंच, आर्ट ऑफ लिविंग, रोटरी क्लब, छात्रावास प्रतिनिधि, विद्या भारती के विद्यार्थी सहित मंडी के अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं