पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल का औचक निरीक्षण
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल का औचक निरीक्षण
प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सफाई व अनुशासन पर दिए निर्देश
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों एवं विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन वार्ड, पहली एवं दूसरी मंजिल, पीडियाट्रिक वार्ड, गायनी वार्ड, सेंट्रल लैब, मैस तथा आपातकालीन विभाग के बाहर मुख्य गेट का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के उपरांत प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में कई स्थानों पर व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिला है, जबकि कुछ स्थानों पर अभी और सुधार की आवश्यकता है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि आपातकालीन वार्ड के बाहर किसी भी प्रकार के निजी वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए। इसके साथ ही पुरुष एवं महिला शौचालयों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को लेकर सफाईकर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं