SIU की टीम की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 404 ग्राम चरस बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

SIU की टीम की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 404 ग्राम चरस बरामद

 SIU की टीम की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 404 ग्राम चरस बरामद


कंदला

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत SIU (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह की अगवाई में कंदला क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, SIU टीम रूटीन में कंदला के पास गाड़ियों का ओचक निरीक्षण कर चेक कर रही थी! उसी दौरान तीसा से लाल रंग की सकूटी सवार महिला सलीमा बेगम 

W/0 अयूब बताया! स्कूटी की गहन छानबीन के साथ महिला हड़बड़ा गई! बिना नंबर प्लेट स्कूटी सवार महिला जिसकी स्कूटी का लॉक नहीं खुल रहा था! जब SIU की टीम ने पूछताछ की तो स्कूटी का लॉक खराब होने का बहाना बनाया! नारकोटिक्स की टीम को शक होने पर SIU की टीम ने मैकेनिक को बुलाया! जब स्कूटी का लॉक तोड़ा गया तो उसमें 1 किलो 402 ग्राम चर्च बरामद की गई! यह घटना चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कंदला क्षेत्र की है जहाँ पुलिस द्वारा दबिश दी गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में चरस बरामद होने से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके से बरामद चरस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं