एम सी एस स्कूल की प्रिंसिपल मेघना महाजन ने प्रेस बरता में दी स्पष्ट जानकारी और सोशल मीडिया की खबर को विना तथ्य लिए भ्रामक बताया - Smachar

Header Ads

Breaking News

एम सी एस स्कूल की प्रिंसिपल मेघना महाजन ने प्रेस बरता में दी स्पष्ट जानकारी और सोशल मीडिया की खबर को विना तथ्य लिए भ्रामक बताया

  एम सी एस स्कूल की प्रिंसिपल मेघना महाजन ने प्रेस बरता में दी स्पष्ट जानकारी और सोशल मीडिया की खबर को विना तथ्य लिए भ्रामक बताया 


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर क्षेत्र के राजा का बाग स्थित एमसीएस स्कूल में गत दिन आयरन की गोली सेवन के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले पर स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य मेघना महाजन ने प्रेस वार्ता मे अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि यह आयरन की दवा भारत सरकार के स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रत्येक बुधवार को क्षेत्र के सभी स्कूलों में नियमित रूप से दी जाती है। इसी क्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को दवा दी गई थी जिसमें से पांच बच्चों को चक्कर व उल्टी जैसी हल्की शिकायत हुई।उन्होंने बताया कि दो छात्राओं को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एकतरफा व भ्रामक खबरें चलाने पर आपत्ति जताई।इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें जसूर पीएचसी प्रभारी डॉ. मंगल दास व सुपरवाइजर पवन शामिल थेl उन्होंने ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के कुल 63 सरकारी व निजी स्कूलों में यह दवा दी गई। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को गुलाबी और छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को नीली गोली दी जाती है। बीएमओ नूरपुर डॉ. दिलवर सिंह के निर्देशानुसार संबंधित दवा को सील कर जांच के लिए दवा नियंत्रण विभाग को भेजा जा रहा है l

कोई टिप्पणी नहीं