निजी स्कूल में दी गई फोलिक एसिड आयरन टेबलेट की जांच ड्रग्स इंस्पेक्टर करेंगे अब - Smachar

Header Ads

Breaking News

निजी स्कूल में दी गई फोलिक एसिड आयरन टेबलेट की जांच ड्रग्स इंस्पेक्टर करेंगे अब

निजी स्कूल में दी गई फोलिक एसिड आयरन टेबलेट की जांच ड्रग्स इंस्पेक्टर करेंगे अब


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर एक निजी स्कूल में दी गई फोलिक एसिड आयरन टेवलेट दवाई से कुछ बच्चों के वीमार होने का समाचार क्षेत्र में चर्चित है l यह निजी स्कूल पठानकोट मंडी राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित हैl बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जो कुछ समय वाद ठीक हो गये l फ़िलहाल बच्चों के मां बाप ने वच्चो के ठीक होने पर राहत की सास मिली l क्षेत्र में प्रश्न यह है कि जिस फोलिक एसिड आयरन गोलिया बच्चों को दिए जाने से पहले क्या उसमें डॉक्टर की सलाह ली गई थी l किस कंपनी की दवाइयां दवाई थी है क्या दवाई की एक्सपायरी नजदीक तो नहीं थी ऐसे लोगों को प्रश्न क्षेत्र में चर्चित हैl इस मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिलबर का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में आया है उन्होंने इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं l उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच काफी गहनता से की जाएगी l यह विषय सेहत के लिये है जिस किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा l उधर इस मामले में प्यार सिंह ठाकुर इंस्पेक्टर का कहना है कि आज छुट्टी का दिन है कल वह इसकी जांच करेंगे और पता लगाएंगे की ऐसा कौन से कारण है जिसके कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है l फोलिक एसिड आयरन टैबलेट किस कंपनी की बनी हुई थी और उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है और एक्सपायरी डेट क्या है इसका भी ख्याल रखा जाएगा और स्कूल मैनेजमेंट ने क्या यह गोलियां बच्चों को किसी चिकित्सक की सलाह पर दी थी जिसे दवाइयां का अनुभव स्कूल मे हो l सारे तथ्यों पर जनता से छानबीन करने के बाद रिपोर्ट बीएमओ गंगथ को दी जाएगीl कुछ सुत्रो से पता चला है कि आज छुट्टी का दिन होने के कारण स्कूल प्रबंधन व स्कूल की प्रिंसिपल से कांटेक्ट नहीं हो सका फिर भी क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं चर्चित हैं l

कोई टिप्पणी नहीं