रकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत: प्रो.चंद्र कुमार
सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत: प्रो.चंद्र कुमार
कृषि मंत्री ने घाड़ जरोट स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम
ज्वाली कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड़ जरोट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने के बजाय उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कम संख्या वाले शिक्षण संस्थानों को निकटवर्ती बेहतर संस्थानों के साथ जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। सरकार छात्रों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक स्कूल और कॉलेज स्थापित किए। अब समय की मांग है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, और इसी दिशा में प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिनमें आधुनिक सुविधाएँ जैसे इंडोर स्टेडियम, खेल सुविधाएँ और अन्य आधारभूत ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शरू किया है। राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय भी लिया है ताकि विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम
कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास कार्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि घाड़-जरोट-अमलेला सड़क की 1 किलोमीटर टारिंग पर 12 लाख रुपये, बाजेरा-घाड़ सड़क की 1 किलोमीटर टारिंग पर 12 लाख रुपये तथा बजेरा-मन्हास- गिरन खड्ड सड़क की 1 किलोमीटर टेरिंग पर 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त घाड़-जरोट-अमलेला रोड पर 10 लाख रुपये की लागत से कंक्रीट पेवमेंट का निर्माण किया गया है तथा इसी सड़क की 3 किलोमीटर टारिंग पर 50 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल के लिए मिट्टी परीक्षण एवं ड्राइंग अप्रूवल की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। घाड़-जरोट में 25 लाख रुपये की लागत से वेटरनरी डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की गई है, जिसके तहत 23 स्टोरेज टैंक, 5 पंप हाउस तथा 4 ट्यूबवेल निर्मित किए जा चुके हैं और मशीनरी की टेस्टिंग जारी है। इसके साथ ही 213.40 करोड़ रुपये की लागत से सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना तैयार की जा रही है, जिससे 2186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी तथा इसकी डीपीआर जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली में निवेश स्वीकृति की प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में विद्युत ढांचे को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, जिसके तहत पुराने ट्रांसफार्मरों को उच्च क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मरों से बदला जा रहा है तथा नए ट्रांसफार्मर एवं एचटी-एलटी लाइनें स्थापित की जा रही हैं।
इसके उपरांत कृषि मंत्री ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये तथा विद्यालय में नए टॉयलेट बनाने के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।
समारोह में स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप सिंह ,
एसएमसी प्रधान सुशीला देवी,ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी रामपाल धीमान,पंचायत प्रधान कर्मचंद,बीडीसी सदस्य कुसुम,जिला यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन गुलरिया, यूथ कांग्रेस ज्वाली के प्रधान मिट्ठू,पूर्व प्रधान शेर सिंह, रियासता देवी,दर्शना, बीडीओ मनोज शर्मा, एसडीओ जल शक्ति अमन सोनी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी नरेंद्र कुमार,एसडीओ बिजली बोर्ड कपिल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं