विराट हिंदू सम्मेलन धर्म ध्वज वितरण समारोह संपन्न हुआ नूरपुर में
विराट हिंदू सम्मेलन धर्म ध्वज वितरण समारोह संपन्न हुआ नूरपुर में
नूरपुर : विनय महाजन /
सनातन हिंदू सम्मेलन समिति ने आज नूरपुर के चौगान मैदान में तुलसी पूजन दिवस के मौके पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया है। हिंदू सम्मेलन में लोगो ने भाग लिया। सम्मेलन में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक रणवीर सिंह निक्का, पूर्व विधायक अजय महाजन, वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-प्रांत प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि आज युवा नशों की तरफ आकर्षित हो रहा है तथा युवा वर्ग को नशों से दूर रखने के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। उन्होंने माता - पिता से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को हिंदू संस्कृति की विस्तार से जानकारी देने की भी अपील की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचारक ओम प्रकाश ने
कहा कि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है व सभी प्रदेश वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में एक लाख हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है व उसी कड़ी में नूरपुर में आज हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बाद है कि नूरपुर में 45 संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए नूरपुर में विशाल व सफल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया है। इस मौके पर आत्म प्रज्ञा आश्रम बागनी के संचालक स्वामी वेद प्रकाश सरस्वतीभी मौजूद रहेl सम्मेलन को सेवानिवृत्त कर्नल अश्वनी कौशल ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का शुभारंभ शांति हवन यज्ञ व सामुहिक सुदंर कांड पाठ से हुआ। इस मौके पर की स्कूलों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व गेही लगोड़ रामलीला क्लब द्वारा राम परिवार की भव्य झांकी निकाली गई। आयोजन समिति ने सम्मेलन में मौजूद गणमान्य लोगों को तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सामुहिक भोज का भी आयोजित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं