सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत: प्रो.चंद्र कुमार
सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत: प्रो.चंद्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड़ जरोट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने के बजाय उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कम संख्या वाले शिक्षण संस्थानों को निकटवर्ती बेहतर संस्थानों के साथ जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। सरकार छात्रों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी।प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक स्कूल और कॉलेज स्थापित किए। अब समय की मांग है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, और इसी दिशा में प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिनमें आधुनिक सुविधाएँ जैसे इंडोर स्टेडियम, खेल सुविधाएँ और अन्य आधारभूत ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शरू किया है। राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय भी लिया है ताकि विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणामl कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं