जगतगिरि आश्रम में विधायक मलेंद्र राजन ने टेका माथा, बाबा गुरदीप गिरी से लिया आशीर्वाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

जगतगिरि आश्रम में विधायक मलेंद्र राजन ने टेका माथा, बाबा गुरदीप गिरी से लिया आशीर्वाद

 जगतगिरि आश्रम में विधायक मलेंद्र राजन ने टेका माथा, बाबा गुरदीप गिरी से लिया आशीर्वाद


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर विधायक मलेंद्र राजन ने आज जगतगिरि आश्रम पहुंचकर माथा टेका और आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा गुरदीप गिरी  से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।विधायक मलेंद्र राजन ने आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी जगतगिरि महाराज जी के निर्वाण दिवस पर आयोजित हरी एकता मानव संत सम्मेलन में भी भाग लिया तथा संत-महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि बीते दिनों 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जगतगिरि आश्रम पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया था तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र राहत एवं मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आश्रम परिसर,संपर्क मार्गों और प्रभावित ढांचों की शीघ्र मरम्मत कर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएं। विधायक ने आश्रम प्रबंधन को भी आश्वस्त किया कि आश्रम के विकास कार्यों के लिए वे पूरी तत्परता से सहयोग प्रदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं