काला सर क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन, विधायक इंद्र सिंह गांधी रहे मुख्य अतिथि
काला सर क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन, विधायक इंद्र सिंह गांधी रहे मुख्य अतिथि
रिवालसर : अजय सूर्या /
बल्ह उपमंडल के रिवालसर क्षेत्र की ग्राम सुधार सभा समिति सरकीधार व कुंती युवक मंडल सरकीधार द्वारा काला सर क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, उनका हौसला बढ़ाया तथा युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने आयोजक समिति को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
समितियों के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा एवं होशियार चंद ने विधायक का पारंपरिक टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर लोमस ऋषि बाबा धजाधारी मंदिर समिति के प्रधान धर्मपाल शर्मा, भाजपा रिवालसर मंडल महामंत्री ढमेश्वर ठाकुर, भाजपा रिवालसर मंडल उपाध्यक्ष रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
खेल आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेल भावना और सामाजिक एकजुटता का संदेश देने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं