शिक्षकों की भूमिका से तय होती है स्कूलों की पहचान : कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षकों की भूमिका से तय होती है स्कूलों की पहचान : कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

 शिक्षकों की भूमिका से तय होती है स्कूलों की पहचान : कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

कृषि मंत्री ने बरियाल स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

ज्वाली कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरियाल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकारों का विशेष योगदान रहा है। नगरोटा सूरियां में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती द्वारा स्थापित डिग्री कॉलेज आज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का आधारभूत ढांचा कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही सुदृढ़ हुआ है और अब प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की है तथा अगले सत्र से प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम भी लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ठंगर में डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वर्तमान सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा रैंकिंग में देशभर में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के नए भवन का निर्माण भी कांग्रेस सरकार द्वारा ही करवाया गया है।

 कृषि मंत्री ने अध्यापकों से सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर आत्मचिंतन करने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान उसकी ऊंची इमारतों से नहीं,बल्कि शिक्षकों की भूमिका से तय होती है। इसलिए शिक्षकों को आधुनिक एवं तकनीकी युग के अनुरूप अपनी शिक्षण पद्धतियों में समयानुसार परिवर्तन करना चाहिए।

  इस अवसर पर कृषि मंत्री ने क्षेत्र के किसानों के लिए 213.40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इससे तीन विधानसभा क्षेत्रों की 22 पंचायतों की 2186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना की डीपीआर जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली में निवेश स्वीकृति की प्रक्रिया में है।

  समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

 इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुलखराज, एसएमसी प्रधान कुलविंदर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव राम पाल धीमान, पूर्व बीडीसी रघुवीर गुलेरिया, पंचायत प्रधान गुरदियाल गुलेरिया,उपप्रधान खब्बल अशोक कुमार,

 पूर्व प्रधान मोहिंदर सिंह राणा, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, जिला यूथ कांग्रेस महासचिव सचिन गुलेरिया, सेवानिवृत्त रेंज अधिकारी गोरख सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शमशेर सिंह जग्गी, सुभाष धीमान, बीडीसी कुठेड़ सुरेंद्र, पूर्व प्रधान सुदेशना, पूर्व बीडीसी सतीश मेहता, पूर्व प्रधान राज शेहरिया सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं