जिला स्तरीय मास्टर वेटरन प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला में। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय मास्टर वेटरन प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला में।

जिला स्तरीय मास्टर वेटरन प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला में।


70 आयु वर्ग में एम. एस. भारद्वाज विजेता तथा 65 आयु वर्ग में नरेंद्र सिंह विजेता रहे।

कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा दो दिवसीय मास्टर वेटरन प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन प्रवक्ता राकेश शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता तथा उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कांगड़ ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, संदीप ढींगरा, संजीव सूद, गौरव चड्ढा, अनुभव वालिया, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी, प्रदीप चड्ढा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से 180 प्रतिभागियों ने 35 आयु वर्ग से लेकर 70 प्लस आयु वर्ग के एकल, युगल एवं मिश्रित मुकाबले में भाग लिया। अंडर 35 पुरुषों के एकल मुकाबले में विक्रांत राणा ने गौरव कपूर को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर 35 महिलाओं के एकल मुकाबले में निशा ठाकुर ने दीप्ति पाठक को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर 35 पुरुषों के युगल मुकाबले में पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा विजेता तथा अमित कुमार एवं कर्मदीप सिंह की जोड़ी उपविजेता रही। 35 आयु वर्ग के महिला युगल मुकाबले में निशा ठाकुर एवं रीना राठौर की जोड़ी विजेता रही। 35 आयु वर्ग के मिश्रित मुकाबले में गौरव कपूर एवं निशा कपूर की जोड़ी विजेता तथा गौरव चड्ढा एवं निशा ठाकुर की जोड़ी उपविजेता रही। 40 आयु वर्ग पुरुष के एकल मुकाबले में डॉक्टर गौरव विजेता तथा विनोद कुमार उपविजेता रहे। 40 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में राजेश कुमार एवं रविकांत की जोड़ी विजेता तथा डॉक्टर गौरव एवं हितेंद्र सैनी की जोड़ी उपविजेता रही। महिला 40 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में पूजा तथा स्वाति वालिया की जोड़ी विजेता रही। पुरुष 45 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में अश्वनी मेहरा विजेता तथा हितेंद्र सैनी उपविजेता रहे। महिला 45 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में रीना राठौर विजेता श्री रविंद्र नाथ उपविजेता रही। 45 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में अश्वनी मेहरा तथा बलविंदर राणा की जोड़ी विजेता तथा संदीप ढींगरा एवं विशाल मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही। 45 आयु वर्ग के मिश्रित मुकाबले में ओ. सी. राठौर एवं रीना राठौर की जोड़ी विजेता तथा राकेश सोमी एवं श्री रविंद्रनाथ की जोड़ी उपविजेता रही। 50 आयु वर्ग पुरुष के एकल मुकाबले में दौलत राम धीमान विजेता तथा पवन सूद उपविजेता रहे। 50 आयु वर्ग महिला के एकल मुकाबले में उर्वशी थापा विजेता संजना कंवर उपविजेता रही। 50 आयु वर्ग पुरुषों के युगल मुकाबले में संदीप ढींगरा एवं विश्वनाथ मलकोटिया विजेता तथा रजनीश एवं सुनील टाटा की जोड़ी उप विजेता रही। 50 आयु वर्ग के मिश्रित मुकाबले में संदीप ढींगरा एवं संजना कंवर विजेता तथा अनीश शर्मा एवं उर्वशी थापा की जोड़ी उपविजेता रही। 55 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में सुनील टाटा विजेता तथा तिलक ठाकुर उपविजेता रहे। 55 आयु वर्ग पुरुष युगल मुकाबले में संजय आचार्य एवं विक्रम चौधरी की जोड़ी विजेता तथा अजय कुमार एवं हितेन कटोच उपविजेता रहे। 60 आयु वर्ग पुरुष के एकल मुकाबले में संजीव रतन भाटिया विजेता तथा समर विजय गुरुंग उपविजेता रहे। 60 आयु वर्ग पुरुष के युगल मुकाबले में समर विजय गांग एवं उपेंद्र सिंह छेत्री की जोड़ी विजेता तथा संजीव सूद एवं राजीव सूद की जोड़ी उपविजेता रही। 60 आयु वर्ग के मिश्रित मुकाबले में सुनील सिंह ठाकुर एवं शशि ठाकुर की जोड़ी विजेता रही। 65 आयु वर्ग पुरुष के एकल मुकाबले में नरेंद्र सिंह विजेता विक्रांत विनोद सिंह उपविजेता रहे। 70 आयु वर्ग पुरुष के एकल मुकाबले में एम. एस. भारद्वाज विजेता तथा मेघराज उप विजेता रहे। महासचिव विलास हंस ने बताया कि एकल मुकाबले में जो पहले चार स्थानों पर रहे हैं तथा युगल मुकाबले में जो पहले दो स्थानों पर रहे हैं इसके अतिरिक्त मुकाबले के विजेता आगे चलकर जिला कांगड़ा का नेतृत्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में करेंगे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ बैडमिंटन के क्षेत्र में लगातार अच्छी-अच्छी प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर कर रहा है और आगे चलकर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं