वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

 वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई


वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल की अंतिम विदाई पर रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर भावुकतापूर्ण दी हार्दिक श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

बिलासपुर 

1- हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति एंव एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के वैटरन सैनिकों ने अंतिम विदाई पर रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर भावुकतापूर्ण दी हार्दिक श्रद्धांजली

2- वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल की 101 साल पर बैंड बाजे के साथ परिवार रिस्तेदार सहित गांव समाज ने दी अंतिम विदाई

3- दोनों बेटे प्रिसिंपल महेंद्र सिंह चंदेल लैक्चर बलबीर सिंह चंदेल ने दी अंतिम विदाई की मुखअग्नि

4- वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल लीग के अध्यक्ष रहे और जिला सैनिक कल्याण विभाग में ओसी रहे तथा समाज सेवा में जीवन सिंह चंदेल का बहुत बढ़ा योगदान रहा समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे गांव समाज में समाज सेवा की बहुत चर्चा हो रही थी

5- 1946 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अपनी सेवा दे चुके हैं विभाजन के बाद भारतीय सेना में सेवारत रहे

6- 1962 में भारत चाईना युद्ध 1965 भारत पाक युद्ध 1971 में भारत पाक युद्ध में अपना अहम योगदान दे चुके हैं और भारत के राष्ट्रपती द्वारा प्रशंसा पत्र व विभिन्न मैडलों से सम्मानित हुए


     हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज हमारे साथी वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल जी संसारिक बंधन से मुक्त होकर ली अंतिम विदाई जिसमें हमारे जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिकों ने अंतिम विदाई संस्कार पर रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर नम ऑंखों से भावुकतापूर्ण श्रद्धापूर्वक दी हार्दिक हार्दिक श्रद्धांजली

       वैटरन कैप्टन जीवन सिंह चंदेल जो 1946 में सेना की एजुकेशन कोर में ज्वाईन किया था जो पहली सेवा विभाजन से पहले पाकिस्तान के एबोटाबाद में भी सेवा दी थी विभाजन के बाद भारतीय सेना में सेवा देते रहे और 1972 में सुबेदार ऑनरेरी कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद इन्होंने बिलासपुर एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग के अध्यक्ष रहे जिला सैनिक कल्याण विभाग में ओसी रहे तथा सिविल में समाज सेवा में बहुत योगदान रहा जो लोगों ने बताया कि ये समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे गांव समाज के बहुत लोकप्रिय थे।


      प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा उपाध्यक्ष वैटरन सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल गेहड़ुवी ईकाई अध्यक्ष सुबेदार रणजीत सिंह, सचिव सुबेदार राज कुमार पटियाल सुबेदार नानक चंद सुबेदार रतन लाल सुबेदार सागर सिंह चंदेल उपाध्यक्ष सुबेदार वचन सिंह चंदेल सुबेदार सुभाष चंदेल सुबेदार रणजीत सिंह सुबेदार रामकृष्न हवलदार प्रकाश चंद चौहान हवलदार सलींद्र कुमार हवलदार सरबजीत सिंह प्रिसिंपल महेंद्र सिंह चंदेल सुबेदार राम लाल ठाकुर सुबेदार सरबजीत सिंह हवलदार अजय कुमार चंदेल सहित बहुत सी संख्या में वैटरन सैनिक और परिवार रिस्तेदार सहित गांव समाज के लोग अंतिम विदाई संस्कार में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं