कुल्लू मनाली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
कुल्लू मनाली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
पर्यटक ले रहे साहसिक गतिविधियों का आनंद
मनाली : ओम बौद्ध /
कुल्लू मनाली की हसीन वादियों को निखारने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना बदस्तूर जारी है l मनाली के आस पास ऊंची चोटियों को निहारने के साथ पर्यटक यहाँ हॉट बलून, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का भरपूर मजा ले रहे हैं l इन साहसिक गतिविधियों को देख कर पर्यटक अपने अपने शौक पूरा कर रहे हैं l कुछ पर्यटक व्यास की ठंडी जल धाराओ में राफ्टिंग और कुछ साफ मौसम के बावजूद पैराग्लाइडिंग की ऊंची उड़ान व कुछ पर्यटक हॉट बलून जैसी गतिविधियां कर अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे हैं l मनाली के रेस्तरां भी अब भरे भरे नजर आ रहे हैं l कुल्लू मनाली में बेशक सुबह और शाम को ठिठुरन भरी ठंड है मगर दिन का सुहावना मौसम पर्यटकों को खुशनुमा बना रहा है l जिस का पर्यटक भरपूर मजा ले रहे हैं l होटल कारोबारी नरेंद्र सूद, मोहन सिंह और रोशन ठाकुर ने बताया कि धीरे धीरे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है l आलू ग्राउंड स्थित ग्रीन टैक्स बैरियर से भी बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियां से टैक्स बसूला जा रहा है उन्होंने बताया कि आने वाले क्रिसमस और नए साल के आगमन पर कुल्लू मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है l उन्होंने बताया कि अगस्त माह की बाढ़ के कारण कुल्लू मनाली की अधिकार सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी मगर सरकार के अथक प्रयासों से कुल्लू मनाली के बीच की सड़कें अब बिल्कुल ठीक हो गई है जिस के कारण अब बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जाना पहले की तरह सामान्य हो गया है


कोई टिप्पणी नहीं