दहशत में चल रहे जांगल के बलौरिया परिवार के समर्थन में उतरे पंचायत उपप्रधान व लंबरदार - Smachar

Header Ads

Breaking News

दहशत में चल रहे जांगल के बलौरिया परिवार के समर्थन में उतरे पंचायत उपप्रधान व लंबरदार

 दहशत में चल रहे जांगल के बलौरिया परिवार के समर्थन में उतरे पंचायत उपप्रधान व लंबरदार


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पंचायत जांगल में तारबंदी को उखाड़ने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर बायरल हो रहा था |

उक्त बिडियो के संदर्भ में आज दोपहर बाद करीब तीन बजे सबंधित पंचायत उपप्रधान योगेश कुमार व लंबरदार नसीब सिंह मिडिया के सामने आये व दहशत में चल रहे बलौरिया परिवार के समर्थन में खड़े हुए |

दोनों का कहना था कि बलौरिया परिवार द्वारा निशांनदेही लेने के बाद की गई तारबंदी को शरारती लोगों ने उखाड़ा है|

उन्होंने कहा उनका मकसद ही बलौरिया परिवार में दहशत फैलाना है|

 उन्होंने बताया जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई|

जिस पर बलौरिया परिवार ने 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दी है|

उन्होने व दहशत में चल रहे बलौरिया परिवार ने प्रशासन से दहशत फैलाने बाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही को अपील भी की है|

 वही इस बारे में एडिशनल एसपी नूरपुर धर्मपाल बर्मा वर्मा ने बताया कि इस मामले की शिकायत उनके ध्यान में आई है तथा इस मामले को लेकर वह राजस्ब विभाग तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर निशांन देही करवाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|

कोई टिप्पणी नहीं