रावी नदी में बनने जा रहे फ्लाइओवर ब्रिज के शॉट्स, - Smachar

Header Ads

Breaking News

रावी नदी में बनने जा रहे फ्लाइओवर ब्रिज के शॉट्स,

 रावी नदी में बनने जा रहे फ्लाइओवर ब्रिज के शॉट्स,

बाइट,नैशनल हाइवे डिवीजन चम्बा के अधिशाषी अभियंता मीत शर्मा 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 जिला चंबा के जनता जिस फ्लाइओवर ब्रिज से महरूम थे आज उनकी यह मनोकामना पूर्ण हो गई है। बताते चले कि चम्बा जिला मुख्यालय के लोगों को शहर के प्रवेश द्वार सुल्तानपुर से लेकर शीतला पुल तक ट्रैफिक जाम से से हर वक्त जूझना पड़ता था अब इस फ्लाइओवर ब्रिज बन जाने से इस मुश्किल से निजात मिल जाएगीं । क्योंकि जल्द ही भठ्ठी नाला पर नैशनल हाइवे डिवीजन चम्बा द्वारा फ्लाईओवर बनाकर तैयार किया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा ठेकेदार को निर्माण कार्य आबंटित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए नैशनल हाइवे डिवीजन चम्बा के अधिशाषी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि लबें अरसे बाद चम्बा के भठ्ठी नाला मे फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भरमौर मार्ग पर लूणा मे व भरमौर मार्ग पर ही रिस्टोरेशन कार्य काम शुरू करके लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि भठ्ठी नाला मे तंग मार्ग होने की वजह से रोजाना यहाँ घंटों तक वाहनों का जाम लगता है जिस कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन निकट भविष्य मे इस मार्ग पर फ्लाईओवर बन जाने से लोगों का काफी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं