बहुचर्चित स्टेडियम के निर्माण को लेकर एक वार फिर से मिला युवाओं को आश्वासन का सपना
बहुचर्चित स्टेडियम के निर्माण को लेकर एक वार फिर से मिला युवाओं को आश्वासन का सपना
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक शिवम प्रताप सिंह ने आज एक भेंट वार्ता मे वताया कि बहुचर्चित नूरपुर चौगान स्थित इंडोर स्टेडियम तथा स्टेडियम में बन रहे ट्रैक का निरीक्षण करने के वाद जल्दी से विभाग फील्ड मार्शलसत महाजन के सपने को शिमला मे पहुंचकर अमली जामा पहनाया जाएगाl उक्त स्टेडियम की कमियों को दूर करने के लिए योजना बनाएंगे तथा कुछ विषय इस संदर्भ में केंद्र सरकार के समक्ष रख कर एक माह तक उक्त स्टेडियम को बढ़िया तरीके से तैयार करवाएंगे जिससे खास कर युवाओं के लिए खेल का एक बढ़िया प्लेटफार्म बन सकेलिए l **इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक भेंट वार्ता में वताया कि कुछ दिन पहले नूरपुर में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री यादवेन्द्र गोमा आये थे उनके समक्ष हमने स्टेडियम का मुद्दा उठाया था जिसके चलते खेल विभाग के निदेशक ने भी गत दिन स्टेडियम का दौरा किया था l महाजन ने कहा कि निदेशक के साथ स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है जिसके परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के बाहर पिछले कई सालों से बंद पड़ा निर्माणधीन रनिंग ट्रैक को लेकर भी चर्चा हुई जिसे विभाग ने केंद्र से 200 मीटर के लिए स्वीकृति करवा लिया है। उन्होंने कहा की जल्द ही नूरपुर इंडोर स्टेडियम में विभिन्न- खेल गतिविधियां शुरू की जाएंगी तथा जिम के लिए प्रावधान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की रनिंग ट्रैक बनने से युवाओं को काफ़ी लाभ मिलेगा। महाजन ने कहा की उक्त मैदान पहले आर्मी का होल्डिंग स्टेशन थाl उनके पिता स्व सत महाजन ने तत्कालीन वीरभद्र सरकार में उक्त मैदान की जगह प्रदेश सरकार को स्थानतरित करवाई तथा उसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करवाया लेकिन कुछ कारणों के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पाया था। महाजन ने कहा कि भाजपा शासन काल में इंडोर स्टेडियम बनाया गया था लेकिन अभी इस स्टेडियम में बहुत सारी कमियां है जिसको दूर करके युवाओं व खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्व सत महाजन के इस सपने को शीघ्र पूरा किया जाएगा तथा युवाओं के लिए अच्छा प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा है l
बहुचर्चित स्टेडियम जो अभी तक अधूरा है तथा इसमें बन रहे शॉपिंग कंपलेक्स का काम भी बजट न मिलने के कारण लटक गया है इसके तहत करीब 80 दुकानें बनाई जानी थी l इन सभी मामलों को लेकर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का का कहना है कि विधानसभा में अनेको वार यह मामले उठा चुके हैंl सरकार से सदन मे मिले आश्वासन के बावजूद भी नूरपुर के इन प्रोजेक्टो के लिए जनहित में सरकार आज तक बजट नहीं दे पा रही हैl उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं हम व्यवस्था परिवर्तन करने आए हैं तो क्या नूरपुर में यह व्यवस्था परिवर्तन का उदाहरण समझे? अब इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे l उन्होंने आश्वासन दिया कि नूरपुर के जन हित के लिए वह ऐसे कई मामलो को विधानसभा पटल पर रखने की तैयारी में है अगर विधान अगर विधानसभा अध्यक्ष इसकी इसकी आज्ञा देते हैं l

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं