राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित
राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा करियर काउंसलिंग गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की सहभागिता से आर बी आई शिमला द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं भागीदारी को बढ़ाने तथा नौकरी के विभिन्न अवसरों के प्रति जागरूक किया ।आर बी आई शिमला के सहायक प्रबंधक आनंद ने आर बी आई की कार्यप्रणाली तथा महिलाओं के प्रति सजगता से अवगत करवाया । प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सूद ने छात्राओं के लिए इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण व स्वावलंबन के लिए अति आवश्यक बताया। महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर कल्पना ऋषि ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया तथा इस आयोजन को छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए एक अहम उपलब्धि बताया। इस अवसर पर डॉक्टर अनीता सरोच, प्रोफेसर मनीषा ,प्रोफेसर सुनीता प्रोफेसर पूनम, प्रोफेसर पूजा ,प्रोफेसर किरण, प्रोफेसर भावनिका उपस्थिति रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं