मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का विपक्षी दल को जवाब
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का विपक्षी दल को जवाब
नूरपुर : विनय महाजन /
केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश को मिलने की बात कहने वाले भाजपा विधायक बलवीर वर्मा जी दस्तावेज भी प्रस्तुत करें l ऐसा कहकर मुख्यमंत्री ने सदन में विपक्ष के नेताओं पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया कि आखिरकार 5000 करोड रुपए केंद्र सरकार ने हिमाचल को दिया है lजहां से 5000 करोड़ आने की सूचना मिली,वहां से दस्तावेज भी ले लेतेl ऐसी चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं को हैरान कर दिया क्यों मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं?मुख्यमंत्री बोले कि भाजपा विधायक दिन में सपने देखना छोड़ देंअभी सरकार का कार्यकाल दो वर्ष शेष हैlभाजपा नेता दिल्ली जाकर जितना मर्जी हिमाचल प्रदेश का पैसा रुकवा लें हम चुनौतियों का सामना करेंगे और उबरेंगेl उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का पैसा हर वर्ष राज्य सरकार को आता है l आपदा आए या नहीं। पूर्व सरकार में भी यह राशि आती रही हैl उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर काफ़ी मतभेद होने के कारण उनका तंज मौजूदा सरकार पर जनता को भ्रमित करने के लिए होता हैl पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में गए थे वह भी स्पष्ट करें उन्होंने कितनी बार हिमाचल के हितों की रक्षा गैर राजनीतिक तौर पर की है l


कोई टिप्पणी नहीं