एचआरटीसी ड्राईवर जिला मंडी के चुनाव में रमेश कुमार को चुना अध्यक्ष
एचआरटीसी ड्राईवर जिला मंडी के चुनाव में रमेश कुमार को चुना अध्यक्ष
मंडी : अजय सूर्या /
लंबित भुगतान और बसों के उचित रखरखाव की मांगों को जल्द पूरा न करने पर सरकार को दी विशाल प्रदर्शन की चेतावनी
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राईवर यूनियन मंडी इकाई के चुनाव प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस दौरान सर्वसहमति से जिला मंडी इकाई प्रधान रमेश कुमार को चुना और नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। यूनियन की मांगे भत्ते का भुगतान, पदोन्नति के अवसर और नियमित वेतन के साथ बसो का रख रखाव का उचित प्रबंध की है। इस दौरान उन्होंने बस की उचित मरम्मत न होने का आरोप भी सरकार पर लगाया।प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने कहा कि जितने भी हमारे देय है उन्हें एचआरटीसी से नहीं ट्रेज़री से दिए जाएं ।उन्होंने दो टुक शब्दों में कहा कि हमारे मांगे चाहे वह रात्रि भत्ता हो वेतन विसंगति की हो या बसों की उचित मरम्मत की उपरोक्त इन सभी मांगों को सरकार जल्द पुरा नही करती तो हम शिमला में जल्द ही विशाल रणनीति के साथ प्रदर्शन करेंगे इसके साथ अगर अनिश्चितकालीन हड़ताल भीज्ञकरना पड़ेगी तब भी हम बिना डरे पीछे नहीं हटेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं