राजकीय महाविद्यालय चम्बा की 58वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा की 58वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

 राजकीय महाविद्यालय चम्बा की 58वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आज पुलिस मैदान बारगाह में किया गया । 


शुभारम्भ समारोह के दौरान सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी, डॉ शिव दयाल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । 

सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया जी द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद प्राचार्य डॉ मदन गुलेरीया व शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रोफेसर सचिन मेहरा द्वारा मुख्यतिथि व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में  उमेश चोणा,  कमल जीत,  अनिल भारद्वाज व  सुरेश ठाकुर को बैज लगाकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि व सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया । प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि लग्न से काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी । ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग खेल के मैदान में करें । खेल के क्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है । खेलों से चरित्र विकास , व्यक्तिगत विकास होता है । कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क व स्वस्थ मन निवास करता है । इस शरीर का ख्याल रखें । उन्होंने प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की । इसके बाद महाविद्यालय के छात्र उदयवीर व तमन्ना द्वारा सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलवाई गयी । इसके बाद प्रतिस्पर्धाएं शुरू करवाई गयी। 

जिसमें 5000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जम्प, प्रतियोगिता व 4100 रिले दौड़ का आयोजन पुरुष व महिला वर्ग में किया गया । 

इस प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया ।

5000 मीटर दौड़ में पुरुष में तेज सिंह, अर्जुन, मनोज

1500 मीटर दौड़ में पुरुष : सुशील कुमार, तेज सिंह, राजिंदर

1500 मीटर दौड़ में महिला में सलीमा, पल्लवी, बिंदिया

800 महिला वर्ग में : पल्ल्वी, पल्लू, मेघा और सोनू 

800 मीटर पुरुष वर्ग में : सुशील कुमार, राजिंदर, किशोरी लाल 

शॉट पुट पुरुष वर्ग में : तनमय, उदय, शगुन 

महिला वर्ग में : अनीता, राधिका, सलीम ा 

लांग जम्प पुरुष वर्ग में ; शुभम, राज़, नितीश, 

महिला वर्ग में ; राधिका, पल्लू, सलीमा,

400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में ; शुभम, विशाल, मनोज

400 मीटर महिला वर्ग में ; सलीमा, पल्ल्वी, ज्योति, कनिका

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : शुभम, विशाल, कृष

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : राधिका, सान्या, आकांशा

100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में : अंशुल कुकरेजा, कृष जायसवाल, दीपक, 

100 मीटर महिला वर्ग में राधिका, बिंदिया, अनीता

हाई जम्प पुरुष वर्ग में : शुभम, निखिल, साहिल

डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग तनमय उदय रोहन 

हाई जम्प महिला वर्ग में: कविता प्रथम, 

 क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । 

समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहें। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों में खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और उसी का नमूना आज यहां देखने को मिलेगा । जैसे शिक्षा का महत्व है वैसे ही खेलों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है खेलों से हमारे जीवन में अनुशासन और सहनशीलता आती है । खेल व्यक्ति के जीवन निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खेल के क्षेत्र में मातृशक्ति की भागीदारी पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर हम में आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता, फिटनेस, आत्म उत्साह, अनुसाशन है तो हम खेल, एथलेटिक्स, क्रीड़ात्मक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि लग्न से काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी । ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग खेल के मैदान में करें । खेल के क्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है । खेलों से चरित्र विकास , व्यक्तिगत विकास होता है । मानव जीवन में आये हैं तो समाज के लिए भी कुछ काम कर के जाएं । जीवन एक चुनौती है, इसका सामना करें। कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क व स्वस्थ मन निवास करता है । इस शरीर का ख्याल रखें । उन्होंने सभी प्रतिभागियों के सफल भविष्य की मंगल कामना की । अंत में मुख्यातिथि द्वारा प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की । 

प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया द्वारा मुख्यतिथि व विभिन्न विद्यालयों के आये शारिरिक शिक्षा अध्यापकों में  उमेश चोणा,  कमल जीत,   अनिल भारद्वाज व  सुरेश ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभम को पुरुष वर्ग में व राधिका को को महिला वर्ग में बेस्ट अथलीट घोषित किया गया।   

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रोफेसर अविनाश व प्रोफेसर सचिन ठाकुर द्वारा किया गया ।

इस दौरान प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रोफेसर परविन्दर, डॉ सपना बक्शी, डॉ मनेश, डॉ पूनम, डॉ शैली महाजन, डॉ चमन सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार, प्रो अविनाश, डॉ तेज सिंह, प्रॉफेसर केवल, डॉ सुनील कुमार, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर पंकज रातरा, प्रोफेसर सचिन भारद्वाज, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, प्रोफेसर अंजना, डॉ परनिता गुरदेल, डॉ शिवानी, डॉ कुलदीप राज़, संगठन सचिव प्रोफेसर सचिन मेहरा व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में उमेश चोणा, कमल जीत, अनिल भारद्वाज व सुरेश ठाकुर शामिल रहे ।


प्राचार्य 

डॉक्टर मदन गुलेरिया

कोई टिप्पणी नहीं