शीत मरुस्थल में चुनावी सरगर्मियां तेज
शीत मरुस्थल में चुनावी सरगर्मियां तेज
डॉ विशन ने जताई कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी
मनाली : ओम बौद्ध /
शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में पंचायत चुनाव के आते ही सरगर्मियां तेज हो गई है लाहौल स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और समाजसेवी डॉ विशन शासनी ने जिला कांग्रेस कमेटी लाहौल स्पीति के अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदारी औपचारिक रूप से प्रस्तुत की l उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार की नियुक्ति पर समस्त कांग्रेस परिवार को बधाई दी और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संगठन को मजबूत करने प्रदेश सरकार से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी में नए नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की जा रही है डॉक्टर विशन ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी हाई कमान इस बार संगठनात्मक जिम्मेदारी के लिए एक नए और सक्रिय चेहरे पर भरोसा जताएगी उन्होंने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं आकांक्षाओं और संगठनात्मक जरूरत को भली भांति समझते हैं हालांकि विशन स्पीति दौरा पूर्ण कर अब लाहौल में भी कार्यकर्ताओं से मिलकर सहयोग करने की बात रखेंगे डॉक्टर विशन स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हैं और उनका अधिकांश समय स्पीति में रहा है l विधानसभा चुनावों में भी इन्होंने स्पीति में अहम भूमिका निभाई है l उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लेकर युवा साथियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि यदि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलती है तो वह बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सशक्त करने एवं युवा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में शामिल करने की भागीदारी एवं जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने और महिलाओं की भागीदारी के साथ साथ लाहौल स्पीति के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचने पर ध्यान देंगे उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति जैसे जनजाति और भौगोलिक दृष्टि से चुनौती पूर्ण जिले में संगठन को मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी विशन शासनी ने हाई कमान वरिष्ठ नेताओं और जिला के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उन्हें भी संगठन का नेतृत्व करने के लिए मौका मिले ताकि लंबे समय के बाद जिले को नया अध्यक्ष मिल सके वे संगठन की अपेक्षाओं पर खडा उतरने और जनता की आवाज को मजबूती से उठने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध हैl


कोई टिप्पणी नहीं