नूरपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही-710 ग्राम अफीम बरामद
नूरपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही-710 ग्राम अफीम बरामद
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के तहत जसूर में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान मोके पर दो आरोपी जिनके नाम सोम राज पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव झिकली भरमौली डा0 भडवार तह0 नूरपुर जिला कांगडा हि0प्र0 व रघुवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव व डा0 कोटपलाहडी तह0 नूरपुर जिला कांगडा हि0प्र0 के कब्जे से 710 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल करने के वाद गिरफ्तार कर लिया गया है l यह जानकारी जिला पुलिस नूरपुर अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने एक प्रेस विज्ञपति में देते हुए बताया कि जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग अधीन धारा 18, 29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया हैl मामले की छानबीन जारी हैl इस अभियोग में आरोपियों पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैl इन आरोपियों को अदालत में भीरिमांड के लिए पेश किया जाएगाl बर्माने लोगों से अपील किया है नशे के खिलाफ अभियान में जन समुदाय पुलिस का सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त किया जा सके l


कोई टिप्पणी नहीं