ज्वाली के पपाहन में मनाया गया संविधान दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के पपाहन में मनाया गया संविधान दिवस

 ज्वाली के पपाहन में मनाया गया संविधान दिवस,

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को किया गया नमन


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल जवाली के तहत पड़ते गुरु रविदास मंदिर पपाहन में बुधवार करीब 11 बजे संविधान दिवस मनाया गया..

जिस दोरान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राब अम्बेडकर को नमन किया गया.

इसी उपलक्ष्य पर जानकारी देते हुए गुरु रविदास सभा पपाहन पदाधिकारी एवं समाजसेवी उजागर सिंह ने बताया आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु रवि दास सभा पपाहन द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीम. राब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया.

इस दोरान सभा प्रधान मलकियत सिंह, जीत सिंह, विजय कुमार, पंचायत झोंका रतियाल प्रधान लेखराज सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं