भरमौर से भेड़पालक पहुंचे फतेहपुर, - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमौर से भेड़पालक पहुंचे फतेहपुर,

 भरमौर से भेड़पालक पहुंचे फतेहपुर,

सुबिधायो का बताया अभाब


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

सर्दियों के मौसम में हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र चंवा -भरमोर में बर्फबारी होने कारण रास्ते बंद हो जाते है.

जिस कारण उक्त क्षेत्रों में रहने बाले भेड़ पालक अपनी भेड़ो के साथ उपमंडल फतेहपुर -जवाली -नूरपुर -इंदोरा से अतिरिक्त साथ लगते पंजाब क्षेत्र का रुख कर लेते हैं.

व सर्दियां खत्म होते ही अपने -अपने क्षेत्रो को बापिस लौट जाते हैं..

लेकिन इन दिनों में उन्हें सर्द रातों में बाहर ही डेरे लगाने पड़ते हैं 

न तो उन्हें रौशनी की सुविधा मिलती है और न ही उनकी भेड़ बकरियों को स्वास्थ्य सुबिधा.

इसी बारे फतेहपुर से गुजर रहे भरमौर के भेड़ पालक नसीव सिंह ने गुरुवार सुबह साढे आठ बजे मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जब उनकी भेड़ बकरियां चोरी हो जाती है या फिर दुर्घटना का शिकार हो जाती है इस हालत में उन्हें कोई भी सहायता नहीं मिलती है.

बताया पहले जब भरमोरी जी मंत्री हुआ करते थे.

तब उन्हें जंगलो में रहने के लिए रौशनी की सुबिधा दी गई थी.

उसके बाद न तो रौशनी का सुबिधा मिली और न ही उनकी भेड़ बकरियों के लिए दबाई बगैरा मिल रही.

उन्होने शासन व प्रशासन से अपील की है कि उनकी सर्द रातों को आसान बनाने के लिए रौशनी सुबिधा उपलब्ध करवाई जाए.

साथ ही अगर उनका कोई नुक्सान होता है तो उसका मुआबजा भी दिया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं