संविधान दिवस पर धर्मशाला में गूंजा संविधान का स्वर — न्यायालय परिसर में पढ़ी गई प्रस्तावना - Smachar

Header Ads

Breaking News

संविधान दिवस पर धर्मशाला में गूंजा संविधान का स्वर — न्यायालय परिसर में पढ़ी गई प्रस्तावना

 संविधान दिवस पर धर्मशाला में गूंजा संविधान का स्वर — न्यायालय परिसर में पढ़ी गई प्रस्तावना

धर्मशाला अदालत परिसर में न्यायाधीशों–वकीलों ने ली संविधान पालन की शपथ


धर्मशाला,

संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर धर्मशाला में एक गरिमामयी आयोजन के तहत संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता फैमिली कोर्ट कांगड़ा (धर्मशाला) के प्रिंसीपल जज डा. अरविंद मलहोत्रा ने की।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश चौहान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शीतल शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हकीकत ढांडा, जिला विधि सेवाएं प्राधिकरण की सचिव शिखा लखनपाल, श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी प्रवीण चौहान, तथा जिला कांगड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर सोनी एडवोकेट सहित धर्मशाला बार के अनेक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में सभी ने संविधान के मूल्यों के अनुरूप कार्य करने और लोकतांत्रिक आदर्शों की रक्षा करने की शपथ ली।

कोई टिप्पणी नहीं