पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी का ABVP ने जूते पालिश कर किया विरोध - Smachar

Header Ads

Breaking News

पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी का ABVP ने जूते पालिश कर किया विरोध

पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी का ABVP ने जूते पालिश कर किया विरोध



मंडी : अजय सूर्या /

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वल्लभ कालेज मंडी इकाई ने प्रदेश सरकार की विफल नीतियों व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जूते पालिश कर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।विधार्थी परिषद इकाई मंडी अमित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले साल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन आज युवा वर्ग में उस वायदे से काफी रोष है। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और विकास हर मोर्चे पर सरकार विफल रही है। सरकार युवाओं के लिए तुरंत फंड जारी करे और भर्तियों की स्पष्ट टाइमलाइन दे और ठोस कदम उठाए।




कोई टिप्पणी नहीं