होशियारपुर निवासी एक युवक से पुलिस ने डमटाल के हिलटॉप पर पकड़ा 33.16 ग्राम चिट्टा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

होशियारपुर निवासी एक युवक से पुलिस ने डमटाल के हिलटॉप पर पकड़ा 33.16 ग्राम चिट्टा,

 होशियारपुर निवासी एक युवक से पुलिस ने डमटाल के हिलटॉप पर पकड़ा 33.16 ग्राम चिट्टा,


तलाशी दोरान मिला चिट्टा

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस ने डमटाल के हिलटॉप पर पंजाब के होशियारपुर के एक युवक को 33.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्य्म से बुधवार सुबह आठ बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिलटॉप नामक स्थान पर एक बाईक चालक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 33.16 ग्राम चिट्टा पाया गया.

जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किये गए युवक की पहचान राहुल निबासी चंडीगढ़ मोहल्ला,बार्ड नंबर सात होशियारपुर (पंजाब ) के रूप में हुई है.. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने इंदोरा के गांव सीरत के युवक प्रथम से भी 6.41 ग्राम. चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है

कोई टिप्पणी नहीं