आह्वान पर पेंशनर अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को धर्मशाला में विधानसभा का करेंगे घेराव - Smachar

Header Ads

Breaking News

आह्वान पर पेंशनर अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को धर्मशाला में विधानसभा का करेंगे घेराव

 आह्वान पर पेंशनर अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को धर्मशाला में विधानसभा का करेंगे घेराव


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान सुरेश ठाकुर के आह्वान पर पेंशनर अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को धर्मशाला के तपोवन में गरजेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। एसोसिएशन के खंड नगरोटा सूरियां प्रधान गुरदेव भारती ने बताया कि नगरोटा सूरियां से सौ पेंशनर तपोवन जाएंगे।

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड नगरोटा सूरियां की बैठक मंगलवार को प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एकमत सभी पेंशनरों ने रोष प्रकट किया कि मंत्रियों और विधायकों ने सर्वसम्मति से अपने वेतन व भत्ते बढ़ा लिए, लेकिन कर्मचारियों व पेंशनरों की देनदारियां देने के लिए सरकार वित्तीय संकट का हवाला देकर टालती आ रही है। उन्होंने सरकार के इस दोहरे रबैये से तंग आकर पेंशनरों को सरकार के खिलाफ मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पेंशनर अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले लेकिन पेंशनरों की समस्याओं को दरकिनार ही किया जा रहा है। हाल ही में पेंशनरों व कर्मचारियों के 18 संगठनों ने मिलकर धर्मशाला ने अपनी बकाया देनदारियों को लेकर रोष रैली निकाली। अब 28 नवंबर को पेंशनर सरकार के खिलाफ तपोवन धर्मशाला में रोष रैली निकालेंगे और विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे। बैठक में महासचिव सुभाषना भारती ने मंच का संचालन किया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक पीसी विश्वकर्मा, वित्तसचिव रामपाल धीमान, बरिष्ठ उपप्रधान करतार सिंह, उपप्रधान सुदर्शन कुमार, संगठन सचिव पूर्ण चन्द, मनोहर सिंह भारती, शमशेर सिंह जग्गी, जोध सिंह सिद्धू , पवन तलवार, सरूप चन्द शर्मा, विजय कुमार, अशोक कुमार, देश राज शास्त्री, जोगिन्द्रा कुमारी, खरुदी लाल, जोगिंदर कुमार, नरेश कुमार, दलगिर सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं