राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनोह में एनुयल फंक्शन की रही धूम
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनोह में एनुयल फंक्शन की रही धूम,
नन्हें बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब लूटी बाहबाही
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनोह में बुधवार को एनुयल फंक्शन धूमधान. से मनाया गया.
जिस दोरान SDM फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
वहीं एनुयल फंक्शन दोरान नन्हें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब बाहबाही लूटी.
इस मौक़े पर प्रिंसिपल आदर्श शर्मा,खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बलबान सिंह,स्कूल हैडटीचर अनीता कुमारी,ज्योतिका चंबियाल,संजय गुलेरी,दर्शना देवी, पबना परमार सहित अन्य गणमान्य लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.


कोई टिप्पणी नहीं