मूलिंग पंचायत में ZOMDE 5G का द्वितीय चरण आयोजित
मूलिंग पंचायत में ZOMDE 5G का द्वितीय चरण आयोजित
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
प्जोमदे 5G विथ डीसी कार्यक्रम का दूसरा चरण आज मूलिंग पंचायत के महिला मंडल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अनौपचारिक स्वागत और परिचय के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रारम्भ हुआ, जिसके पश्चात् नीतियों, योजनाओं, स्थानीय समस्याओं एवं शिकायतों पर अत्यन्त उपयोगी एवं रचनात्मक चर्चा हुई।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग ,बागवानी,वन विभाग, खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसने पर्यटन,कैंपिंग, टैक्सी, फसल बीमा , ग्रेडिंग एवं पैकिंग मशीनें, बिजली विभाग की पीएम सूर्य योजना (रूफटॉप सोलर, हाइब्रिड बैटरी से बिजली उत्पादन, सब्सिडी प्रावधान, वोल्टेज समस्या समाधान), पीएम उन्नत गाँव योजना ,राजीव गांधी वन संवर्धन योजना आदि पर चर्चा हुई। बीडीओ डॉक्टर विवेक गुलेरिया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालयों एवं नरेगा के तहत सड़क मरम्मत आदि छोटे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। कृषि अधिकारी मुनशी राम ने खेत तैयारी, मिट्टी परीक्षण, हरी मटर बीज वितरण, अन्य बीज, पावर टिलर, पावर बिडर, सोलर फेंसिंग एवं सिंचाई जल टैंक सब्सिडी पर जानकारी दी । उप निदेशक उद्यान विभाग मीनाक्षी शर्मा ने सेब, खुबानी, नाशपाती के उन्नत पौधे, सिंचाई पाइप, स्टोरेज टैंक, पॉलीहाउस, पावर टिलर, कोल्ड स्टोर, ग्रेडिंग प्लांट, घास काटने की मशीन आदि पर सब्सिडी एवं उर्वरक-कीटनाशक न उपयोग न करने की सलाह दी ।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय डोगरा ने भी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी ।
उपायुक्त ने नई योजनाओं की जानकारी हेतु ग्रामीणों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों से विभागों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया ।ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई सड़क सुधार, सिंचाई योजना एवं स्रोत मरम्मत की मांग की, जिस पर एचपीपीडब्ल्यूडी, आईपीएच एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। विशेषकर ग्रामीणों ने गांव के संपर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर उपायुक्त से मांग उठाई कि इसे पीएमजीएसवाई के अंतर्गत इसके सुधार एवं रखरखाव की मांग की जिस पर उपायुक्त किरण भडाना ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने सिंचाई के कुहलों एवं सोर्स हेड को ठीक करने की मांग की और जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने इस कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया।।सामुदायिक भवन एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की मांग पर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने एवं निकट उप केंद्र से डेपुटेशन का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन निर्माण की मांग उठाई। उपायुक्त ने उचित चैनलों से प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के विषय पर भी चर्चा हुई, जहां निकटवर्ती उप-केंद्र से तैनाती का भरोसा दिलाया गया।
ज़िला परिषद सदस्य केलंग वार्ड कुंगा बोध एवं मूलिंग पंचायत प्रधान अमर प्रकाश ने उपायुक्त द्वारा इस उपयोगी पहल के आयोजन हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र में उपायुक्त ने समस्त मूलिंग पंचायत के लोगों, महिला मंडलों एवं युवक मंडलों का धन्यवाद किया विशेषकर उनके जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाने और स्नेह के लिए ।उपायुक्त ने कहा कि उन्हें भी लोगों से मिलकर नई बातें सीखने तथा जनता की समस्याओं एवं कठिनाइयों को प्रत्यक्ष जानने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं भविष्य में ऐसी बैठकों के नियमित आयोजन का आश्वासन दिया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा उनसे मिलते रहने का वायदा किया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, डीएफओ इंदरजीत सीरा, बीडीओ डॉ. विवेक गुलरिया, उद्योग महाप्रबंधक, उद्यानिकी उपनिदेशक मीनाक्षी शर्मा, जिला कृषि अधिकारी मुनशी राम ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी सचिन ठाकुर, डीपीओ महिला एवं बक विकास विभाग संजय डोगरा, आईपीएच एसडीओ संजीव बोध, महिला मंडल, युवक मंडल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं