विधानसभा का शीतकालीन सत्र का प्रथम दिन - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधानसभा का शीतकालीन सत्र का प्रथम दिन

 विधानसभा का शीतकालीन सत्र का प्रथम दिन 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह  ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों के साथ सदन में शिष्टाचार भेंट कर सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कींlसत्र की शुरूआत में स्पीकर कुलदीप पठानिया  ने सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष और सभी सदस्यों का सदन में स्वागत कियाlराष्ट्रीय गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई, स्पीकर सहित सभी सदस्यों ने संविधान दिवस पर सदन में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ाlइसके बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह  ने शोकाद्गार प्रस्तुत किए l

कोई टिप्पणी नहीं