कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। भारत के संविधान की स्वीकृति दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी ने संविधान के मूल्य—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की प्रगति का मार्गदर्शक है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर– शिक्षक वर्ग, एनएसएस और एनसीसी स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संविधान निर्माण, लोकतांत्रिक मूल्य तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर आधारित जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और राष्ट्र के प्रति निष्ठा तथा संविधान के आदर्शों को पालन करने की शपथ ली।
राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापक प्रो. सरजनी नेगी ने "संविधान दिवस" जैसे आयोजनों को युवाओं में संवैधानिक जागरूकता का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए सभी को संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
अंत में प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारियों को बधाई की और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्राचार् य
प्रो. अरुण चंद्र
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं