मल्टी टास्क बरकर्ज 27 नवंवर को धर्मशाला में सरकार के समक्ष रखेंगे मांगे,
मल्टी टास्क बरकर्ज 27 नवंवर को धर्मशाला में सरकार के समक्ष रखेंगे मांगे,
यूनियन प्रधान ने दी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
27 नवंवर को लोकनिर्माण बिभाग में तैनात मल्टी टास्क बरकर्ज धर्मशाला में सरकार से मिल अपनी मांगें रखेंगे..
इसी बिषय पर बुधवार दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए यूनियन के ब्लॉक फतेहपुर प्रधान एवं प्रदेश उपप्रधान संदीप कुमार ने बताया 27 नवंवर को धर्मशाला में सरकार के साथ मिलने के लिए जिला कांगड़ा से लगभग एक हजार मल्टी टास्क बरकर्ज पहुंचेगें .
तो वहीं फतेहपुर से 60 से 70 मल्टी टास्क बरकर्ज धर्मशाला पहुंचेंगे.
बताया इस दोरान मल्टी टास्क बरकर्ज के लिए स्थाई नीति बनाने के साथ ही न्यूनतम बेतनमान की पुरजोर मांग रखी जाएगी.
बताया सरकार की तरफ से उन्हें दोपहर बाद तीन बजे का समय मिला है.


कोई टिप्पणी नहीं