मैराथन गर्ल तेनजिन डोलमा को रवि ठाकुर देंगे यथासंभव वित्तीय सहायता। - Smachar

Header Ads

Breaking News

मैराथन गर्ल तेनजिन डोलमा को रवि ठाकुर देंगे यथासंभव वित्तीय सहायता।

 मैराथन गर्ल तेनजिन डोलमा को रवि ठाकुर देंगे यथासंभव वित्तीय सहायता।


केलांग 

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रवि ठाकुर ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तेनजिन डोलमा को यथासंभव वित्तीय सहायता देने के लिए हामी भरी है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के दूर दराज इलाके से डोलमा इस मुकाम पर पहुंची है। ठाकुर ने कहा कि तेनजिन डोलमा सीमित संसाधनों के बाबजूद अपने बूते पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। अभी हाल ही में थाईलैंड में आयोजित एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप से रजत पदक लेकर लौटी डोलमा को रवि ठाकुर ने बतौर पुरस्कार 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह तेनजिन डोलमा दिल्ली स्थित भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों से भी मिलवा चुके हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिताओं में संस्थान द्वारा डोलमा को सहायता मिल सके। रवि ठाकुर ने कहा कि सितंबर में मंडी की सांसद कंगना रनौत के मनाली दौरे के दौरान भी उन्होंने डोलमा को सांसद से मिलवाया था और कंगना ने हर संभव मदद करने की बात कही थी। 

रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करानी चाहिए ताकि प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारा जा सके।

रवि ठाकुर ने कहा कि यह जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव की लड़की आज देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल कर रही है। तेनजिन डोलमा स्पीति के छोटे से गांव कॉमिक से संबंध रखती है हाल में वह मनाली के नजदीक गांव पलचान में रहती है l

कोई टिप्पणी नहीं