पीएम विद्यालय नगरोटा सुरियां की ईशा जाएगी चीन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीएम विद्यालय नगरोटा सुरियां की ईशा जाएगी चीन

 पीएम विद्यालय नगरोटा सुरियां की ईशा जाएगी चीन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियाँ की जमा दो की छात्रा ईशा ने सेवा पर्व नामक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय और प्रदेश का नाम चमकता है ।उपरोक्त छात्र ने सितंबर माह में आयोजित सेवा पर्व प्रतियोगिता में भाग लिया था तथा प्रदेश स्तर पर प्रथम रहने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर 18 राज्यों के प्रतियोगी छात्रों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिसके परिणाम स्वरूप उसका चयन चीन के हाइकु शहर में होने वाले प्रथम वेटलैंड स्कूल नेटवर्क एशिया सम्मेलन के लिए हुआ है ।ईशा के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मीना रानी जो कि ईको क्लब के प्रभारी भी हैं,का भी चीन जाने के लिए चयन हुआ है ।यह दोनों दिसंबर माह में 10 से 12 तारीख को होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेंगे ।प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने ईशा और उसके उसके माता-पिता को बधाई देते हुए बताया ईशा बहुत होनहार छात्र है जो की ग्राम पंचायत सुगनाडा से संबंधित है। विद्यालय को पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली से इस चयन की जैसे ही सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। समस्त अध्यापकों ,प्रबंधन समिति के प्रधान सतीश मैहरा , सदस्यों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ईशा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पहले भी विद्यालय से बच्चों को 

केरल,आगरा नई दिल्ली जैसे स्थानों पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।विद्यालय की तरफ से बच्चों को सभी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय समय पर प्रेरित किया जाता रहा है।प्रधानाचार्य ने बताया कि ईशा की उपरोक्त चीन यात्रा के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।पूरे देश से केवल एक ही बच्चे का चयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं