राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौशाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौशाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौशाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौशाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष लाहौल ब्लॉक के BDC चेयरमैन  विपिन शाशनी  ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में इनके अलावा महिला मंडल प्रधान  पालमो शाशनी  , युवक मंडल प्रधान  जितेंद्र शाशनी  तथा गौशाल गांव के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग मसलन वन विभाग , पशु विभाग , स्वास्थ्य विभाग , डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। दारचा स्कूल में कार्यरत  निर्मल  को विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में बुलाया गया था , जिनकी उन्होंने भरपूर सरहाना की। कार्यक्रम के दौरान तारा मैडम ने गौशाल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि व समस्त जनता के सामने पैश की। कार्यक्रम में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति पैश की। जिन्हें सभी ने खूब सराहा व प्रशंसा की। अंत में मुख्यातिथि , समस्त विभाग गण तथा सभी गांव वालों ने स्कूल प्रशासन के व्यवस्था की दिल खोलकर प्रशंसा की। 



कोई टिप्पणी नहीं