स्थानीय विधायक पर प्रकाश चौधरी का सीधा हमला, बोले—हमारे करवाए विकास की रिपेयर तक नहीं करवा पा रहे - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्थानीय विधायक पर प्रकाश चौधरी का सीधा हमला, बोले—हमारे करवाए विकास की रिपेयर तक नहीं करवा पा रहे

 स्थानीय विधायक पर प्रकाश चौधरी का सीधा हमला, बोले—हमारे करवाए विकास की रिपेयर तक नहीं करवा पा रहे

बड़सू पंचायत घर का लोकार्पण, मंच से भाजपा-विधायक पर तीखे आरोप; विशेष अतिथियों ने भी साधा निशाना


 नेरचौक : अजय सूर्या /

ग्राम पंचायत बड़सू में मंगलवार को पंचायत घर का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रकाश चौधरी ने मंच से स्थानीय राजनीति पर सीधे शब्दों में तीखे प्रहार किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान गोविंद राम बर्धन ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में संजिव गुलेरिया, चेयरमैन एपीएमसी मंडी और पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही मौजूद रहे।


मुख्यातिथि प्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “हमारे कार्यकाल में लाई गई योजनाओं की रिपेयर तक नहीं हो पा रही है। स्थानीय विधायक हमारे करवाए अथाह विकास की मरम्मत करवाने में भी नाकाम साबित हुए हैं। विधायक निधि की प्राथमिकताएं ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। विधायक बताएँ कि निधि का दुरुपयोग क्यों हो रहा है और जनता के सामने प्राथमिकताएं क्यों नहीं रखी जा रहीं।”


उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा के 9 विधायक किस मुंह से जनता की बात कर रहे हैं, जब एम्स को बिलासपुर ले जाने के लिए सभी ने लिखकर दिया था। आज हड़तालें कर सिर्फ ड्रामे किए जा रहे हैं।”


विशेष अतिथि संजीव गुलेरिया ने भी स्थानीय विधायक पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बल्ह क्षेत्र में जल्द ही बहुउद्देशीय सब्जी मंडी भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि “स्थानीय विधायक मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।”


पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने कहा कि “जाति-पाति और बिरादरी के आधार पर विधायक चुने जाने का चलन लोकतंत्र के लिए घातक है। इसी कारण आज बल्ह क्षेत्र के विकास पर ग्रहण लग गया है।”


समारोह में मुख्यातिथि ने पंचायत की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में कर्मसिंह सैनी, सेवानिवृत्त लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, गौरव मरवाह (एमडी, विजय मेमोरियल कॉलेज) , ब्लॉक समिति सदस्य परमानंद आज़ाद, लोहारा पंचायत प्रधान पन्ना लाल, नवदुर्गा महिला मंडल बड़सू प्रधान हेमलता, सचिव ऋतु, लक्ष्मी महिला मंडल प्रधान रमा देवी, सचिव कौशल्या देवी, समाजसेवी सोहन लाल, शेरसिंह, राधेश्याम (पार्षद नेरचौक), युकां नेता नवीन राणा, नितिश राव, अश्वनी सैनी, लुदर सिंह, अमर सिंह, घनश्याम, यशवंत, गीतांजलि आदि शामिल रहे।


विजय मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।


अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रधान गोविंद राम बर्धन ने मुख्यातिथि का शॉल-टोपी से सम्मान किया और अपने भाषण में पंचायत की उपलब्धियाँ व आगामी मांगें पटल पर रखीं।



कोई टिप्पणी नहीं