डोभी-शिम के युवाओं ने आगे बढ़कर जल शक्ति विभाग का दिया सहयोग, जल्द बहाल होगी पानी की आपूर्ति
डोभी-शिम के युवाओं ने आगे बढ़कर जल शक्ति विभाग का दिया सहयोग, जल्द बहाल होगी पानी की आपूर्ति
कुल्लू : ओम बौद्ध /
जिला कुल्लू की मंडलगढ़ पंचायत के अंतर्गत आने वाले डोभी-शिम गांव में बीते दो दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। लगातार भारी बारिश और फोजल नाला में आई बाढ़ के चलते गांव की मुख्य पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालात यह रहे कि लोगों को पानी के लिए दूसरी जगहों पर भटकना पड़ा। वहीं, खराब सड़कों के कारण पानी की आपूर्ति टैंकरों से भी संभव नहीं हो पाई।
इस विकट परिस्थिति में गांव के नौजवान युवाओं ने सामूहिक पहल करते हुए जल शक्ति विभाग का सहयोग किया। शुक्रवार को युवाओं ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फोजल नाला में आई बाढ़ से करीब 600 मीटर लंबा पाइप लाइन स्ट्रेच पूरी तरह बह गया है। इसमें विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
मरम्मत कार्य के दौरान लगभग 30 नई पाइपें डाली जाएंगी और कुछ पुरानी पाइपों को जोड़कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से डोभी-शिम क्षेत्र के हजारों लोगों को जल्द ही फिर से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ग्रामीणों ने भी युवाओं की इस सराहनीय पहल को सराहा और कहा कि आपदा की घड़ी में एकजुट होकर सहयोग करने से ही समस्याओं का समाधान संभव है।
कोई टिप्पणी नहीं