विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक 03 लिफ्ट और 02 ओवरब्रिज का लोकार्पण - Smachar

Header Ads

Breaking News

विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक 03 लिफ्ट और 02 ओवरब्रिज का लोकार्पण

 विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक 03 लिफ्ट और 02 ओवरब्रिज का लोकार्पण

8.26 करोड़ की परियोजना से शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, 25 मिनट का सफर होगा 5 मिनट में


शिमला : गायत्री गर्ग /

राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बृहस्पतिवार को एक और बड़ी सौगात मिली। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संयुक्त रूप से विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक बने 03 लिफ्ट और 02 ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस परियोजना पर 8,25,98,961 रुपए खर्च हुए हैं।


यातायात और जाम से मिलेगी राहत


इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कई परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। विकासनगर-ब्रॉकहर्स्ट लिफ्ट परियोजना उनमें से एक है, जो लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा।


लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शहर का भौगोलिक स्वरूप कठिन होने के कारण यहां की ढलानदार सड़कों पर पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इस 3-लिफ्ट सेट के शुरू होने से न केवल लोगों को समय की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए भी यह वरदान साबित होगा।


25 मिनट का सफर अब केवल 5 मिनट में


रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित इस परियोजना के तहत कुल 110 मीटर वर्टिकल और 160 मीटर होरिजेंटल दूरी को कवर किया गया है। पहले इस दूरी को तय करने में 20-25 मिनट लगते थे, लेकिन अब यह सफर मात्र 5 मिनट में पूरा हो जाएगा।

लिफ्ट और ओवरब्रिज को अगले 5 वर्षों तक एकल वेंडर द्वारा संचालित और मेंटेन किया जाएगा।


किफायती शुल्क


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट दरें भी किफायती रखी गई हैं।


पहले चरण की लिफ्ट का किराया – 10 रुपए प्रति व्यक्ति


दूसरे और तीसरे चरण की लिफ्ट सहित पूरी यात्रा का शुल्क – 20 रुपए प्रति व्यक्ति

लिफ्ट में एक बार में 20 यात्री सफर कर पाएंगे।



लोकार्पण समारोह में रही विशेष मौजूदगी


इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री, रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक अजय शर्मा, सीजीएम रोहित ठाकुर, एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, जिला पर्यटन अधिकारी जगदीश शर्मा तथा पार्षद रचना भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


स्मार्ट सिटी के लिए मील का पत्थर


शहरवासी मान रहे हैं कि विकासनगर-ब्रॉकहर्स्ट लिफ्ट परियोजना शिमला के स्मार्ट सिटी मिशन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे जहां एक ओर ट्रैफिक दबाव कम होगा, वहीं दूसरी ओर पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं