हर पंचायत में स्थापित होगी डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी – उपायुक्त अनुपम कश्यप - Smachar

Header Ads

Breaking News

हर पंचायत में स्थापित होगी डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी – उपायुक्त अनुपम कश्यप

 हर पंचायत में स्थापित होगी डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी – उपायुक्त अनुपम कश्यप 


शिमला : गायत्री गर्ग /

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पशुपालकों को संगठित सहयोग देने के लिए जिला शिमला में पंचायत स्तर पर डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी स्थापित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शनिवार को यहां आयोजित जिला स्तरीय डेयरी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


57 पंचायतों का हुआ चयन


उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में 57 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें से 08 पंचायतों में सोसाइटी का गठन पूरा हो चुका है, जबकि शेष पंचायतों में प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 10 सितंबर तक चयनित सभी पंचायतों में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारियों को दिए गए हैं। प्रत्येक पंचायत में केवल एक ही डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी गठित की जाएगी, जिसमें कम से कम 11 सदस्य होना अनिवार्य होगा।


उद्देश्य और नियम


अनुपम कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि पशुपालकों को संगठित मंच प्रदान करके दूध उत्पादन और विपणन को बढ़ावा दिया जाए, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बने।

इसके लिए मिल्क फेडरेशन द्वारा तय नियमों और फिज़िबिलिटी सर्टिफिकेट को पूरा करना आवश्यक होगा।


किन पंचायतों का हुआ चयन


पशुपालन विभाग द्वारा जिले की कुल 412 पंचायतों का सर्वेक्षण किया गया, जिसके आधार पर वे 57 पंचायतें चुनी गईं जिनमें प्रतिदिन 200 लीटर से अधिक दूध उत्पादन हो रहा है। इनमें बम्टा, केदी, चंडलोग, दैयादोची, पुजारली, बोहर, न्योल टिक्करी, फांचा, झिकनीपुल, खुंडनेवाल, दियोट, मलेंदी, गोपालपुर, शाहधार, पारसा, अढ़ाल, समोलीपुल, बारासली, लोअर कोटी, सीमा रंटाडी, झगोटी, भापफार, आंद्रा, डिसवानी, ढाकगांव, मसली, नकराडी, घारग, शिल्ली, खशधार, खरशाली, खाबल, बसोरी, टांगो जंगलीक, पुजारली-4, करासा, कुटाडी, हरचली, गौना, दलगांव, जैस, भराड़ा, देवरीघाट, चमियाणा, डुम्मी, भौंट, मेहली, बढाई, पुजारली, रझाणा, मल्याणा, कोटी, सतलाई, दरभोग, शिल्ली बाघी और मझठाई पंचायतें शामिल हैं।


आठ पंचायतों में गठित हो चुकी सोसाइटी


जिले की 08 पंचायतों में पहले ही डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन हो चुका है। इनमें शामिल हैं—


द अमृत पान मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, कमोली (रोहड़ू विकास खंड)


द जागा माता बाशला मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, अढ़ाल (रोहड़ू)


द गोकुल मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, समोली (रोहड़ू)


द कृष्णा वूमेन मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, कन्योरा (रोहड़ू)


द जिया-पान मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, लोअर कोटी (रोहड़ू)


द आंध्रा मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड, अढ़ाल (चिड़गांव विकास खंड)


द डाकगांव मिल्क कोऑपरेटिव लिमिटेड (चिड़गांव विकास खंड)


द लहारू वीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, गान्वी (रामपुर विकास खंड)



जिला स्तरीय समिति करेगी कार्य


योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डेयरी विकास समिति कार्य करेगी। समिति पंचायतों का चयन, विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय करना, बजट का प्रावधान करना और मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करेगी। इसमें मिल्क फेड, डीआरडीए, पशुपालन विभाग, पंचायतें और किसान सभी साझेदार होंगे।


बैठक में शामिल अधिकारी


बैठक में उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नीरज मोहन सहित अन्य अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं