वन्य प्राणी बिभाग पौंग सेंचुरी एरिया में बिजाई कर रहे ट्रेक्टरो के चालान काट कर रहा खानापूर्ति
वन्य प्राणी बिभाग पौंग सेंचुरी एरिया में बिजाई कर रहे ट्रेक्टरो के चालान काट कर रहा खानापूर्ति
पर्यावरण प्रेमी के बोल
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सोमवार दोपहर बाद करीब एक बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया वन्य प्राणी बिभाग आजकल पौंग सेंचुरी एरिया में बिजाई कर रहे ट्रेक्टरो के चालान काट मात्र खाना पूर्ति करने में व्यक्त है.
उन्होने कहा बड़ी हैरानी होती है जब प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रही बिजाई पर विभाग द्वारा कार्रवाही नहीं की जाती है.
उन्होने कहा कि ट्रेक्टरो के चालान कटने से उनका रखा किस का लाइसेन्स ही बन जाता है.
जिसके चलते वह लोग बोखौफ होकर बिजाई करते रहते हैं.
कहा लेकिन अब बिभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति उन्ही पर भारी पड़ेगी.
क्योंकि उन्होने माननीय उच्च न्यायलय को भी बिभाग द्वारा कि जा रही खाना पूर्ति बारे अबगत करबा रखा है.


कोई टिप्पणी नहीं