सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

 सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


शिमला : गायत्री गर्ग /

सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा डायरेक्टर पर्सनल SJVN ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया। खेलकूद सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही बढ़ते सोशल मीडिया के नेगेटिव प्रभाव से बचने व नशे से दूर रहने को लेकर बच्चों को संदेश दिया


 सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान की प्रधानाचार्य अमिता वर्मा ने बताया कि प्रदेश सहित देशभर में सरस्वती शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने स्कूल को रिप्रेजेंट किया है उनका उत्साह बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस तरहत के सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना बेहद जरूरी है जिसमें बच्चे भाग ले सकें, ताकि आज के दौर में जब बच्चे मोबइल से बाहर नहीं निकलते तो उनके लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है.



कोई टिप्पणी नहीं