न्यायालय परिसर पालमपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

न्यायालय परिसर पालमपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

 न्यायालय परिसर पालमपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

न्यायिक अधिकारियों, वकीलों और वन विभाग ने मिलकर लगाए पौधे


पालमपुर

पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को न्यायालय परिसर पालमपुर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।


न्यायिक अधिकारियों ने दिया संदेश


कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धीरू ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव कुमार और न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने पौधे रोपित किए।

उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। यदि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा भी लगाए और उसकी देखभाल करे तो पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।



बार एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी


इस मौके पर बार प्रेसिडेंट कपिल सिंह मंडियाल, अधिवक्ता कुश पटियाल, राजन शर्मा, विशाल ठाकुर और अतुल मिन्हास ने भी पौधे लगाकर संदेश दिया कि न्यायिक सेवा से जुड़े लोग न केवल न्याय की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं बल्कि पर्यावरण सुरक्षा में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।



वन विभाग का सहयोग


वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी आदित्य सिंह, डिप्टी रेंज ऑफिसर करण सिंह और वन रक्षक अशोक कुमार सहित वन विभाग की पूरी टीम ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़ाई जा सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सके।


सामूहिक प्रयास से बनेगा बदलाव


न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधे रोपित किए और यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी।

सभी वक्ताओं ने कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनभर की जिम्मेदारी है। यदि समाज के हर वर्ग के लोग इस दिशा में कदम बढ़ाएं तो पर्यावरणीय संकटों से निपटना संभव है।

कोई टिप्पणी नहीं