पुलिस की नशे के खिलाफ छापामारी में नूरपुर क्षेत्र के दो आरोपी गिरफ्तार चिट्टे के मामले में
पुलिस की नशे के खिलाफ छापामारी में नूरपुर क्षेत्र के दो आरोपी गिरफ्तार चिट्टे के मामले में
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान में गत देर रात नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये मोके पर गठित पुलिस की टीम ने भजन लाल उर्फ पोलू पुत्र करतार सिंह निवासी बार्ड न0 01 खुशीनगर नूरपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश व कुनाल जम्बाल पुत्र जगदीश जम्बाल निवासी बार्ड न0 2 नूरपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 02.24 ग्रांम चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला पुलिस नूरपर के पुलिस अधीक्षक वर्मा ने देते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नूरपुर में अभियोग अधीन धारा 21,29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत करके दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है l दोनों आरोपियों से मामले की छानबीन जारी हैl उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड अदालत से लिया जाएगा उसके बाद अगली कार्यवाही होगीl उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जन सहयोग के माध्यम से जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं