ओल्ड मनाली में जल्द तैयार होगा वैली ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी निजात - Smachar

Header Ads

Breaking News

ओल्ड मनाली में जल्द तैयार होगा वैली ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी निजात

 ओल्ड मनाली में जल्द तैयार होगा वैली ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी निजात 


मनाली : ओम बौद्ध /

अगस्त माह में भारी बारिश के चलते ओल्ड मनाली के मानालसू पर बना पुल क्षति ग्रस्त हो गया था सरकार द्वारा अब उसी के साथ वैली ब्रिज बनाया जाएगा l इस के पिलर और अप्रोच सड़क बनाने पर लगभग 65 लाख का अनुमान है जिस का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था l कुछ ही दिनों में इस वैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी l इसी के साथ बाढ़ से क्षति ग्रस्त पुल को भी ठीक किया जाएगा पुल ठीक होने पर ओल्ड मनाली के साथ बुरुआ, शनाग और पल्चान तक के लोगों को इस डबल लेन का फायदा होगा और ट्रैफिक से भी लोगों को निजात मिलेगी l फिलहाल ओल्ड मनाली से पलचान तक को जोड़ने वाली सड़क अभी कई जगह बाढ़ से क्षति ग्रस्त है l लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम वैली ब्रिज के निर्माण में पूरी तत्परता के साथ कार्य पर जुटी है जिसे नवंबर माह तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि ओल्ड मनाली को जोड़ने के लिए मैकेनिकल विंग वैली ब्रिज लगाने का कार्य कर रहा है l जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा इसके तैयार होने से लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी l

कोई टिप्पणी नहीं