मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस, तंबाकू मुक्त युवा अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस, तंबाकू मुक्त युवा अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस, तंबाकू मुक्त युवा अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


नेरचौक : अजय सूर्या /

खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ. पियूष वैद्य के सौजन्य से मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान कैंपेन के दौरान किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल चमन लाल ने की।


इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक रत्ती सुरेश चंदेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान  9 अक्टूबर से 8 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरों और युवाओं को बीड़ी, सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल विभिन्न प्रकार के कैंसर—जैसे मुँह, फेफड़ों, लिवर और किडनी का कैंसर—का कारण बनता है, बल्कि हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ाता है।


चंदेल ने विद्यार्थियों को चेताया कि अक्सर किशोर तंबाकू से शुरू होकर अन्य नशों जैसे गुटका, खैनी, भांग, शराब, अफीम, चिट्टा, नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन की ओर बढ़ जाते हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से अपराध, दुर्घटनाएं और सामाजिक अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं क्योंकि नशा व्यक्ति की विवेक क्षमता को नष्ट कर देता है।


उन्होंने कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपये जुर्माना निर्धारित है। किसी भी शिक्षा संस्थान के 300 फुट के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित है। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बीड़ी-सिगरेट बेचना या उपयोग करने के लिए प्रेरित करना कानूनन अपराध है। नशीली चीजों के प्रचार-प्रसार पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि हर शिक्षा संस्थान का तंबाकू फ्री होना अनिवार्य है तथा परिसर में धूम्रपान बिल्कुल प्रतिबंधित है।


कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रत्ती बाजार में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जागरूकता रैली भी निकाली और लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।


स्कूल प्रिंसिपल चमन लाल ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य नष्ट करता है बल्कि भविष्य भी खराब कर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में भी जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।


इस कार्यक्रम में सीएचओ दिनेश कुमारी, स्कूल के अध्यापक अक्षित कुमार, तेज सिंह, हेम राज, सपना, कमलेश, भावना, रजत, चंचल देवी, प्रेम लता, आशा कार्यकर्ता मंजू देवी सहित लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं