स्वास्थ्य मंत्री ने किया चौपाल एवं नेरवा अस्पतलों का निरक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री ने किया चौपाल एवं नेरवा अस्पतलों का निरक्षण

 स्वास्थ्य मंत्री ने किया चौपाल एवं नेरवा अस्पतलों का निरक्षण


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज चौपाल एवं नेरवा नागरिक अस्पतालों का निरक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज दोनों अस्पताल का निरक्षण किया गया है और अस्पताल प्रशासन ने समस्याओं को अवगत किया है। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की मांगों को अवश्य रूप से पूरा किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने का प्रावधान किया है।

एक आदर्श अस्पताल में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने का प्रावधान है जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। उन्होंने कहा कि चौपाल अस्पताल में सीलन की समस्या सामने आई है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए ताकि बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने इसके अतिरिक्त दोनों अस्पताल में आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यहां पर स्थानीय लोगों की अन्य समस्याएं भी सामने आई है और सभी समस्याओं का समय रहते निपटारा किया जायेगा ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता, नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगडाइक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव विकटा, क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जिंटा, महासचिव हेमंत, उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा, डीएसपी सुशांत शर्मा, जगदीश जिंटा, सबला राम चौहान, रमेश रांटा, रमेश रांटा, सुरेश सोटा, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रेम चौहान, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं