दिवाली ने बढ़ाई रौनक महिलाऔर पुरुषों से दुकान ने पैक
दिवाली ने बढ़ाई रौनक महिलाऔर पुरुषों से दुकान ने पैक
मनेई बाजारों में उमड़ रही पुरुष व महिलाओं की भीड़
शाहपुर : जनक पटियाल
मनेई के बाजारों में दशहरा पर्व के बाद अब दिवाली पावन अवसर पर रौनक बढ़ गई है। मनेई, लपियाणा, हारचकीया इत्यादि बाजारों में काफी चहल कदमी देखने को मिल रही है। बाजारों में मिठाईयां ,इलैक्ट्रॉनिक्स सामान आदि व मिट्टी के दीपक हैं। इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों में भी महंगे महंगे सूट भी पहुंच गए हैं, जिनको देखते ही हर कोई पुरुष महिला उनकी तरफ आकर्षित हो रही है। महिलाओं द्वारा इनकी जमकर खरीददारी की जा रही है। बाजारों में पटाखे फूल और माला दर्जन से , बिक रही कपड़ों की दुकानों पर 500 रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक का सूट बिक रहा है दुकानों में मिठाइयां भी बिक रही है खूब बाजारों में खूब चहल ए कदमी दिख रही है। जमकर खरीददारी भी कर रही है। हैं, बसों में भी भारी भीड़ दिख रही है। वहीं दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं